UP Assembly Election 2022 : महिलाओं ने की योगी की तारीफ, साथ ही कहा- मंहगाई कम करे सरकार - चुनावी चौपाल 2022
लखनऊ : UP Assembly Election 2022 : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर ईटीवी भारत ने चुनावी चौपाल में राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर सेक्टर-9 में जाकर महिलाओं से उनके मन की बात जानने का प्रयास किया. इस दौरान बहुत सारी महिलाओं ने योगी सरकार के काम की तारीफ की. महिलाओं का कहना था, कि अबकी बार भी सत्ता में योगी सरकार ही आएगी. महिलाओं ने यह भी कहा कि लोगों के पास बीजेपी के अलावा कोई अच्छी पार्टी का दूसरा ऑप्शन नहीं है. हालांकि, महिलाओं का ये भी कहना था कि महंगाई पर योगी सरकार को कंट्रोल करना चाहिए. साथ ही पढ़े-लिखे लोगों को रोजगार देने का भी काम करना चाहिए. बता दें, इंदिरा नगर सेक्टर-9 उत्तरी विधानसभा में आता है. इस क्षेत्र में 25 हजार वोटर्स हैं. इसमें 12.5 हजार महिला वोटर्स हैं.