उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

हंडिया विधानसभा क्षेत्र की जनता ने गाना गाकर सीएम योगी से मांगी बुनियादी सुविधाएं...

By

Published : Nov 24, 2021, 11:08 PM IST

यूपी विधानसभा चुनाव निकट है, जिसके कारण राजनीतिक गलियारे की सरगर्मियां बढ़ी हुई हैं. गांव की चौपाल हो या शहर में चाय की अड़ी सभी जगह चुनाव की चर्चाएं हो रहीं हैं. चुनावी चर्चाओं के गर्म बाजार में स्थानीय लोग क्षेत्र में हुए विकास और बुनियादी सुविधाओं की समस्याएं भी गिना रहे हैं. ऐसे माहौल में 2022 के चुनाव में प्रदेश की जनता के कौन-कौन से मुद्दे होगें अथवा जनता का रुझान कौन-कौन सी राजनीतिक पार्टियों की तरफ है ? इन सभी मुद्दों पर बातचीत करने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने प्रयागराज जिले के हंडिया विधानसभा क्षेत्र में ग्राउंड पर जाकर विकास की मौजूदा स्थिति जानी. ग्राउंड रिपोर्टिंग के दौरान ईटीवी भारत की टीम को काफी बुनियादी सुविधाओं की कमी देखने को मिलीं. स्थानीय लोगों से बातचीत के दौरान अपनी तमाम समस्याएं गिनाईं. बता दें कि हंडिया विधानसभा सीट से हाकिम लाल बिंद विधायक हैं. हाकिम लाल बिंद ने हाल ही में बसपा छोड़कर सपा का दामन थाम लिया है. विकास और बुनियादी सुविधाओं को लेकर क्या कुछ कहा स्थानीय लोगों ने, देखें वीडियो...

ABOUT THE AUTHOR

...view details