Viral Video : मदरसे में तालीम के नाम पर मासूमों पर जुल्म, जंजीर से बांधे बच्चों के पैर - SSP Aligarh
अलीगढ़ : जिले में चलने वाले एक मदरसे में बच्चों को तालिबानियों जैसी सजा देने का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चों के पैस में जंजीर बांधकर उन्हें सजा दी जा रही है. वीडियो सासनी गेट थाना क्षेत्र के लड़िया मोहल्ले स्थित तालीमुल कुरान मदरसे का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि ये मदरसा मौलाना फहीमुद्दीन नाम का एक शख्स चलाता है. आरोप है कि स्थानीय लोगों ने जब बच्चों के साथ हो रही इस क्रूरता का विरोध किया तो मौलाना ने उनके साथ मारपीट भी की. जिसकी शिकायत लेकर पीड़ित सोमवार को एसएसपी कार्यालय पर पहुंचे, हालांकि उनती एसएसपी से मुलाकात नहीं हो सकी. सोमवार को मदरसे की शिकायत लेकर पहुंचे पीड़ित मोहम्मद रिजवान ने आरोप लगाया कि यह मदरसा अवैध तरीके से बनाया गया है. मोहम्मद रिजवान के मुताबिक और मदरसा चलाने वाला मौलाना फहीमुद्दीन यहां पढ़ने वाले बच्चों को जंजीर में बांधकर रखता है और चंदे के नाम पर भीख भी मंगवाता है और जो बच्चा कम पैसे लाता है उनके साथ वह मारपीट करता है. मोहम्मद रिजवान के मुताबिक जब उसने और उसके दोस्त ने इसका विरोध किया तो मौलाना फहीमुद्दीन ने उनके साथ मारपीट की. पुलिस ने इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है. सीओ प्रथम राघवेंद्र सिंह ने बताया सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो प्राप्त हुआ है, जिसमें दिखाई पड़ रहा है कि एक बच्चे के पैर में जंजीर पड़ी हुई है. वायरल वीडियो के आधार पर थाना सासनी गेट पर सुसंगत धाराओं में अभियुक्त पंजीकृत कराया गया है. आरोपी व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया गया है. साथ ही बच्चों को छुड़ाने के बाद चाइल्ड वेल्फेयर कमेटी को सुपुर्द किया गया है. पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Last Updated : Sep 27, 2021, 10:45 PM IST