ब्लॉक प्रमुख के पति ने महिला को पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सीसीटीवी - महिला की पिटाई का वीडियो वायरल
ताजनगरी के बिचपुरी ब्लॉक प्रमुख के पति सोनू दिवाकर का महिला के साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो 14 नवंबर का बताया जा रहा है. आरोप है, कि ब्लॉक प्रमुख ममता दिवाकर का पति सोनू दिवाकर का अरतौनी गांव निवासी बैजनाथ सिंह के साथ छत में छज्जा निकालने को लेकर कुछ कहासुनी हुई थी. इसी बात को लेकर ब्लॉक प्रमुख के पति ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर महिला व उसके परिजनों के साथ मारपीट की है. मारपीट की घटना का यह वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया.