सम्मान और स्वागत से अभिभूत हुए भाजपा विधायक ने किया तुलादान - साढ़े 4 साल बेमिसाल
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल को स्वर्णिम बताकर विकास कार्यों को गिनाकर 2022 विधानसभा चुनाव में वापसी की उम्मीद लगाए बैठी है. ऐसे में भाजपा विधायक विभिन्न कार्यकर्मों का आयोजन कर योगी सरकारी की उपलब्धियां गिना रहे हैं. महोबा जिले की चरखारी विधानसभा से भाजपा विधायक का ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत कर फलों से तुलादान किया है. स्वागत समारोह और तुलादान से गदगद नजर आए विधायक ने भी ग्रामीणों को कन्धे से कंधा मिलाकर साथ चलने का भरोसा दिलाया है. इस दौरान भारी संख्या में विधायक समर्थक और ग्रामीण मौजूद रहे.
Last Updated : Sep 20, 2021, 10:59 PM IST