यूपी में धान खरीद केंद्रों पर अनियमितता के खिलाफ अनोखा विरोध, किसानों ने किया हवन - बाराबंकी धान खरीद केंद्र अनियमितता
बाराबंकी में किसानों का प्रदर्शन देखने के मिला. धान खरीद केंद्रों पर अनियमितता के खिलाफ किसानों ने यहां हवन किया. यहां 1 नवम्बर से धान खरीद शुरू हुई थी. इसके लिए किसानों को ऑफलाइन टोकन जारी किए गए थे. इसके जरिये धान खरीदा जा रहा था. अचानक शुक्रवार को शासन ने नया आदेश जारी कर दिया. इसमें ऑफलाइन टोकन निरस्त कर दिए गए और ऑनलाइन टोकन से खरीदारी करने का आदेश दिया गया. इसको लेकर बाराबंकी के किसान नाराज दिखे.