सदहेव ने गाया 'बसपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना','बादशाह' ने कहा- मेरे साथ भी गुनगुनाना
सोशल मीडिया पर आजकल एक गाना बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने पर बॉलीवुड से लेकर आम आदमी तक रील्स बना रहा है. गाने को छत्तीसगढ़ के सुकमा क्षेत्र के छिंदवाड़ा ब्लॉक के रहने वाले लड़के सहदेव ने गाया है. सदहेव का गाया गाना 'जान मेरी जानेमन बसपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे' इंस्टाग्राम पर खूब चर्चा में है. सहदेव के इस गाने पर लोग रील्स बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर रहे हैं. इसपर बॉलीवुड के रैपर बादशाह ने भी रील्स बनाई. बादशाह के मन में सहदेव से मिलने का आइडिया आया तो उन्होंने उसका पता लगा लिया. इसके बाद बादशाह ने सहदेव से वीडियो कॉल पर खुद बात की और उसका पूरा गाना सुना. बादशाह ने सहदेव से पूछा मेरे साथ गाना गाओगे तो उसने हां भी कर दी. अब खबर है कि बादशाह सहदेव के साथ कोई सोलो गाना भी शूट कर सकते हैं. गाना बचपन का प्यार भी हो सकता है.
Last Updated : Jul 27, 2021, 5:47 PM IST