कोरोना के बाद टिड्डी दल का फसलों पर हमला, कृषि विशेषज्ञ ने दी बचाव की सलाह
यूपी के अयोध्या में वैश्विक महामारी कोरोना का कहर जारी है. सभी व्यवसायिक क्षेत्रों समेत कृषि क्षेत्र में भारी नुकसान हो रहा हो रहा है. वहीं अब पाकिस्तान की ओर से आ रहा टिड्डी दल किसानों पर आफत बन रहा है. ऐसे में किसानों को आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों ने टिड्डी दल के आक्रमण से अपनी फसलों के बचाने के सुझाव दिए हैं. कृषि विशेषज्ञों की मानें तो टिड्डी दल किसानों का सबसे बड़ा दुश्मन होता है. आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कृषि प्रसार निदेशक एपी राव का कहना है कि चंद मिनटों में यह दल हरी-भरी खेती को तबाह कर देते हैं. टिड्डियों का एक छोटा झुंड भी 1 दिन में लगभग 35 हजार लोगों जितना भोजन खा जाता है. टिड्डियों के आक्रमण से अपनी फसलों को बचाने के लिए किसानों को सतर्क रहने की आवश्यकता है. कृषि विशेषज्ञ डॉक्टर एपी राव का कहना है कि किसानों को टिड्डी दल से होने वाली फसलों को नुकसान से बचाने के लिए खेतों में तेज आवाज करनी चाहिए. इसके लिए टिन के डिब्बे या फिर थाली भी बजाई जा सकती है. खेत में हल्ला करने से भी टिड्डियों के प्रकोप को नियंत्रित किया जा सकता है.