उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

बाहुबली की बेटी यूके से एमबीए करके उतरी चुनाव मैदान में बोलीं-राजनीति मेरा करियर नहीं, जिम्मेदारी है - चुनावी चौपाल

By

Published : Feb 8, 2022, 10:52 PM IST

आगरा: यूपी में सियासी संग्राम चरम पर है. हर राजनैतिक दल ने पूरी ताकत विधानसभा चुनाव चुनाव प्रचार में झोंक दी. इस बार विधानसभा चुनाव में कई प्रत्याशी बेहद खास है. खास प्रत्याशी में हमारे साथ आज फतेहाबाद विधानसभा की सपा की प्रत्याशी रूपाली दीक्षित हैं. जो एक बाहुबली की बेटी हैं. इससे भी खास यह है कि, रूपाली दीक्षित ने यूके से एमबीए किया और सऊदी अरब में 3 साल तक एक बड़ी कंपनी में नौकरी भी की. लेकिन, अब सबकुछ छोड़कर चुनाव मैदान में हैं. ईटीवी से विशेष बातचीत में सपा प्रत्याशी रूपाली दीक्षित का कहना है कि, राजनीति मेरा करियर नहीं, मेरी जिम्मेदारी है. जिससे में समाज सेवा कर सकूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details