20 हजार रुपये रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो वायरल - कन्नौज न्यूज
कन्नौज जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के भगवंतपुर गांव में एक व्यक्ति का रुपये लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो क्षेत्रीय लेखपाल हरि नारायण सेंगर का बताया जा रहा है. आरोप है कि ग्राम समाज की जमीन का पट्टा कराने का झांसा देकर लेखपाल ने 20 हजार रुपये ऐंठ लिए. साथ ही लेखपाल ने महिला की ग्राम समाज की जमीन पर लकड़ी का खोखा भी रखवा दिया. जमीन का पट्टा न होने पर जब महिला ने रुपये वापस मांगे तो लेखपाल ने लकड़ी का खोखा हटवाने की धमकी देते हुए भगा दिया. जमीन का पट्टा न होने पर महिला ने लेखपाल का रुपये लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया.