गीत के जरिए कोरोना के खिलाफ जागरूक कर रहा कैदी, वीडियो वायरल - कैदी ने गीत के जरिए की अपील
लखनऊः पूरा देश कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहा है. इस संकट से उबरने के लिए प्रत्येक स्तर पर प्रयास हो रहे हैं. कोरोना संक्रमण के बारे में जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं. अब यूपी के बागपत जेल में बंद कैदी बलराज सिंह ने 'ये अपना वादा रहा, सबसे दूरी बनाएंगे हम' गीत गाया है. उनके गीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गीत के जरिए उन्होंने यूपी के जेलों में निरुद्ध बंदियों के साथ अन्य लोगों में कोविड -19 के खिलाफ जागरूकता फैलाने का काम किया. सभी लोग उनके गीत की सराहना कर रहे हैं. बागपत जिला जेल के जेलर आकाश वर्मा ने भी वीडियो में वर्तमान परिवेश पर गीत गाकर जोश जगाया. आकाश वर्मा ने 'जिंदगी मौत ना बन जाए, संभालो यारों' गीत गाकर बंदियों को कोरोना से बचने को चेताया. जेलर ने बंदियों को 'दो गज दूरी, मास्क है जरूरी', समय-समय पर हाथ धुलने और सोशल डिस्टेंसिंग रखने का मंत्र दिया. डीजी जेल आनंद कुमार के प्रवक्ता संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि उन्होंने यह गीत यूपी के जेलों में निरुद्ध बंदियों व जनता में कोविड-19 से बचने के लिए जागरुकता पैदा करने के लिए कंपोज किया है. इससे पहले भी बलराज ने कई गीत गाए हैं. बलराज के आचरण से जेल प्रशासन बहुत खुश है.
Last Updated : May 1, 2021, 10:24 PM IST