प्यार की पहरेदार बनी पुलिस: दूल्हे के घर वाले कर रहे थे विवाद, प्रेमी जोड़े की कराई शादी - pratapgarh news
प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली में हिंदू रीति-रिवाज से दूल्हे और दुल्हन की शादी कराई गई. नगर कोतवाली में ढोल नगाड़े के साथ लड़की और लड़के पक्ष के सैकड़ों बाराती और घराती इकट्टा हुए और पुलिस की निगरानी में धूमधाम से शादी संपन्न हुई. 25 नवंबर को अमित और बबिता की शादी होनी थी, लेकिन दहेज न मिलने और लड़की पक्ष की तरफ से भव्य स्वागत नहीं तैयार होने पर लड़के पक्ष शादी के लिए टालमटोल कर रहे थे और शादी की तारीख को आगे बढ़ाने के लिए दबाव बना रहे थे. जिसके चलते दूल्हा और दुल्हन बेल्हा देवी मंदिर पहुंचकर शादी रचाने लगे. वहीं, दूल्हे की मां पहुंचकर मारपीट और हंगामा करने लगी. जिसके बाद दूल्हा और दुल्हन भाग कर कोतवाली पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने थाने में दोनों की धूमधाम से शादी कराई.
Last Updated : Nov 26, 2021, 1:55 PM IST