केंद्रीय राज्य मंत्री बोलीं- आजादी का अमृत महोत्सव देश मना रहा है, आप लोग भी सहयोग करें
केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा गुरुवार को फर्रुखाबाद पहुंचीं. मंत्री ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला. आवास विकास स्थित बीजेपी पार्टी के कार्यालय में उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि प्रधानमंत्री और योगी जी के नेतृत्व में देश और प्रदेश में काम हुए हैं. उन्होंने बताया कि हर क्षेत्र के लोगों के लिए काम हुआ है और योजनाएं बनी हैं. उन्होंने विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा कि कभी उत्तर प्रदेश बीमारू प्रदेश के नाम से जाना जाता था. आज उत्तर प्रदेश उत्तर उत्तम प्रदेश बन गया है. लॉ एंड आर्डर की जो समस्या थी, वह योगी जी के आने से बिल्कुल समाप्त हो गई है. पहले कुछ खास लोगों का बोलबाला था, वह समाप्त हो गया है. आज माफिया उत्तर प्रदेश छोड़ कर भाग रहे हैं. उन्होंने कहा 2 दिन पहले पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन हुआ था. पहले एक भी सड़क की कल्पना नहीं कर सकते थे. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य आमजन का विकास है, जबकि दूसरी पार्टियों का लक्ष्य परिवार का विकास है. मीडिया के आजादी के सवाल पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि पूरा देश आजादी का उत्सव मना रहा है. आप लोग भी इसमें सहयोग करिए.