सोरों जी को तीर्थस्थल घोषित किए जाने से प्रसन्न कासगंजवासी, कहा- फिर आएंगी प्रदेश में योगी सरकार
कासगंज: यूपी के कासगंज की पवित्र तीर्थ नगरी गोस्वामी तुलसीदास जी की जन्मस्थली कही जाने वाली व भगवान वाराह की प्राकट्य और निर्वाण स्थली सोरों जी को तीर्थ नगरी घोषित किए जाने की मांग अनेक वर्षों से यहां के लोग कर रहे थे. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सोरों जी को तीर्थ नगरी घोषित कर दिया. साथ ही उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट @CMOfficeUP के जरिए उक्त जानकारी साझा की. इधर, सीएम के इस घोषणा के बाद से ही कासगंज की जनता में खुशी की लहर है. खैर, चलिए अब आपको सुनाते हैं कि स्थानीय लोगों ने सीएम के इस फैसले का कैसे स्वागत किया और क्या कुछ कहा.