स्थापना दिवसः उत्तर प्रदेश के 70 साल, जानिए कुछ खास व रोचक बातें
आज यानी 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस है. प्रदेश 70 साल का हो गया है. इस खास मौके पर हम आपको अपने प्रदेश की कुछ दिलचस्प बातों से रूबरू करवाएंगे. 24 जनवरी 1950 से पहले उत्तर प्रदेश राज्य 'यूनाइटेड प्रोविंस' कहलाता था. 24 जनवरी 1950 को इसे उत्तर प्रदेश नाम दिया गया. जनसंख्या के हिसाब से उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है. प्रदेश की कुल आबादी लगभग 22 करोड़ है. यूपी जिलों की संख्या के मामले में भी नंबर वन है. उत्तर प्रदेश में कुल 75 जिले हैं, जो कि पूरे देश के किसी भी राज्य में सबसे अधिक हैं. यूपी के बाद नंबर आता है मध्य प्रदेश का, जिसके पास 52 जिले हैं.