PM Modi के आने से पहले अभिनेत्री हेमा मालिनी ने मथुरा के मीराबाई मंदिर में की पूजा अर्चना - मथुरा का मीराबाई मंदिर
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 23, 2023, 4:43 PM IST
मथुरा: संत मीराबाई के जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान सिने स्टार हेमा मालिनी गुरुवार को वृंदावन के भजन कुटीर आश्रम में पहुंचीं. यहां उन्होंने मीराबाई मंदिर में दर्शन किए और पूजा अर्चना की. दरअसल, आज मथुरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. शहर के रेलवे ग्राउंड में ब्रजरज उत्सव कार्यक्रम के दौरान सांसद हेमा मालिनी मीरा की प्रस्तुति पेश करेंगी. मीराबाई की प्रस्तुति को लेकर हेमा मालिनी काफी उत्साहित हैं. मथुरा के रेलवे ग्राउंड में ब्रजरज उत्सव कार्यक्रम में पीएम मोदी मुख्य अतिथि होंगे. इसके साथ ही कार्यक्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे.