उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

बहनों के नेशनल हॉकी टीम में खेलने के सपने को साकार करने जुटे लवकांत, मजदूरी कर पाल रहे परिवार का पेट, आर्थिक तंगी बनी रोड़ा - Labour Lovekaant from Farrukhabad

By

Published : May 24, 2022, 12:47 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले के फतेहगढ़ में रहने वाले एमबीए पास लव कांत कठेरिया अपनी बहनों के लिए रोल माॅडल बने हुए हैं. वह सामान ढोने वाला ठेला चलाकर हाॅकी प्लेयर अपनी बहनों के राष्ट्रीय टीम में खेलने के सपने को पूरा करने में जुटे हैं. लेकिन, खराब आर्थिक स्थिति उनके आड़े आ रही है. लवकांत ने ETV Bharat के माध्यम से सरकार से मदद की गुहार लगाई है. लवकांत ने बताया कि वह एमबीए कर चुके हैं, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद नौकरी नहीं मिली. 2019 में पिता का देहांत होने पर घर की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई. एक छोटे भाई, तीन बहनों और मां की देखरेख लवकांत के जिम्मे है. उनकी दो बहनें हाॅकी प्लेयर हैं और प्रदेश स्तर पर खेलकर कई मेडल जीत चुकी हैं. जबकि, छोटी बहन संध्या एथलीट (धावक) है और कई मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है. 2017 और 2018 में चंडीगढ़ और पटियाला में हुए ऑल इंडिया सीनियर हाॅकी टूर्नामेंट का हिस्सा रहीं लवकांत की बहन प्रिया पटियाला स्थित नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान में अपने हाॅकी खेल को विकसित कर रही हैं. जबकि, दूसरी बहन काजल भी हाॅकी कौशल मजबूत कर रही हैं. लवकांत बताते हैं कि उनकी बहनें देश के लिए खेलना चाहती हैं, लेकिन आर्थिक तंगी राह का रोड़ा बन रही है. लवकांत ने राज्य सरकार समेत खेल संगठनों से मदद की गुहार लगाई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details