उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

वाराणसी में गुमशुदा तोते के लगे पोस्टर,ऑस्ट्रेलियाई तोते की क्या है कहानी? - parrot disappeared from varanasi

By

Published : Apr 7, 2022, 4:09 PM IST

Updated : Apr 7, 2022, 5:23 PM IST

वाराणसी: जानवर प्यार के भूखे और निर्दोष होते हैं. शायह यही वजह है कि लोग अपने घरों में पशु-पक्षियों को पालते है. लोगों को इनसे लगाव भी हो जाता है. अगर कोई पालतू जानवर बिछड़ जाए तो लोगों को बहुत दुख भी होता है. जिले के चिकित्सक डॉ. महेंद्र कुमार जयसवाल का काकाटील ऑस्ट्रेलियाई तोता उड़ गया. कई दिनों तक महेंद्र कुमार ने तोते को कॉलोनी में खोजा लेकिन तोता नहीं मिला. तभी चिकित्सक डॉ. महेंद्र कुमार ने अपने घर के आसपास और शहर में तोते के कई स्थानों पर पोस्टर लगावा दिए है. पोस्टर में लिखा है, 'यह मेरा पालतू काकाटील तोता उड़ गया है. किसी भी सज्जन को मिले तो वह मेरे घर पहुंचाने का कष्ट करें'. महेंद्र कुमार ने तोता खोज के लाने वाले को इनाम देने की बात लिखी है. यह पोस्टर पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. डॉ. महेंद्र कुमार जयसवाल ने बताया कि उनका एक बहुत प्यारा तोता काकाटील था. 7 साल से वह तोता उनके साथ ही रह रहा था लेकिन किसी कारणवश वह उड़ गया है.
Last Updated : Apr 7, 2022, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details