बनारसी दीदी : चौक चौराहों पर एंटी रोमियो टीम की गश्त, मजनुओं के मंसूबे पस्त
वाराणसी: महिला सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 2017 व 2022 में सत्ता में आने के बाद महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए एंटी रोमियो टीम का गठन किया. धरातल पर यह योजना कितनी प्रभावकारी साबित हुई है, इसे जानने के लिए बनारसी दीदी काशी के लहुराबीर के इलाके (Lahurabir area of Kashi) में पहुंची. यहां कई सारे स्कूल, डिग्री कॉलेज व ट्यूशन संस्थान हैं. यहां बनारसी दीदी ने छात्राओं से बात की जिन्होंने बेबाकी से अपनी बात रखी. इस दौरान महिला सुरक्षा से लेकर अन्य सभी मुद्दों पर इन छात्राओं से विस्तार से बात की गई. साथ ही बनारस में इस दस्ते ने अब तक क्या काम किया है और क्या बदलाव हुआ है, इसे लेकर एंटी रोमियो दल के अधिकारियों से भी बात की गई. देखें वीडियो..
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST