उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Holi 2022: कजरी-चैती की धुन पर खिलखिलाया बनारस

By

Published : Mar 18, 2022, 9:19 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST

वाराणसी: होली का त्यौहार रंग खुशहाली और गीत-संगीत के साथ मनाया जाता है. इस त्यौहार में हर रंग देश की संस्कृति व परंपरा को बयां करते हैं. खैर, होली के हुड़दंग के बीच अगर लोक कलाकारों की संगीत की महफिल न सजे तो फिर यह त्यौहार थोड़ा फीका लगता है. वहीं, बात अगर काशी की करें तो फिर यह शहर तो संगीत की नगरी है. ऐसे में आइए होली के खास मौके पर पूर्वांचल की लोककला और यूपी की धड़कन कही जाने वाली चैती और कजरी के साथ गीत-संगीत की महफिल का आनंद लें. वहीं, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संगीत विभाग के डॉ. विजय कपूर के साथ उनके साथी कलाकारों ने ईटीवी भारत के खास कार्यक्रम में होली के एक से बढ़कर एक गीत गाए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details