उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में लेनदेन के विवाद में युवक को मारी गोली, हॉस्पिटल में भर्ती - Youth shot dead in money transaction

वाराणसी में एक युवक को पैसों के लेनदेन में गोली मार दी गई. हालत गंभीर होने पर उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

पैसे के लेनदेन में युवक को मारी गोली
पैसे के लेनदेन में युवक को मारी गोली

By

Published : May 7, 2023, 8:11 PM IST

वाराणसी:जनपद के चोलापुर थाना क्षेत्र के खनुआन गांव में पैसों के लेन-देन को लेकर मनबढ़ द्वारा एक युवक गोली मारी दी. गोली युवक के दाहिने हाथ को चीरती हुई गोली सीने में घुस गई. युवक को गोली मारे जाने की सूचना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया. युवक को गंभीर हालत में कबीर चौरा भेजा गया. हालत गंभीर होने पर बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. वहीं, गोली चलने की सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के खनुआन गांव निवासी सोनू प्रसाद (27 वर्ष ) को पैसों के लेनदेन में गोली मार दी गई. घटना के विषय में सोनू ने बताया कि उन्हें लश्करपुर निवासी वीरेंद्र यादव ने रामजी सिंह के मोबाइल से फोन किया. फोन करने के बाद बोला की तुम आओ और पैसे ले जाओ. उन्होंने आरोप लगाया कि जैसे ही वह पैसे लेने गया, वीरेंद्र ने असलहा निकाला और फायर झोंक दिया. सोनू ने हाथ ऊपर कर लिया तो गोली हाथ को चीरती हुए सीने में चली गई. जिससे वह घायल होकर पीछे गिर गया. आनन-फानन में सोनू प्रसाद को उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है.

घटना की जानकारी होने पर चोलापुर पुलिस मौके पर पहुंची और सोनू को घायल अवस्था में सीएचसी में भर्ती कराया. सोनू ने पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी. सोनू को पहले मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा और फिर वहां से बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. डाक्टरों का कहना है कि अभी सोनू खतरे से बाहर है. वहीं, चोलापुर थाना प्रभारी पुलिस ने बताया की घटना के विषय में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश में टीम जुट गई है.

यह भी पढे़ं: नहीं रुक रहीं चेन स्नैचिंग की घटनाएं, विधि आयोग की सिफारिश मानी होती तो पैदा होता लुटेरों खौफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details