वाराणसी : मंडुआडीह थाना क्षेत्र के भिखारीपुर कला गांव में एक युवक की हत्या कर उसके घर के सामने फेंक दिया गया. खून से लथपथ शव मिलने पर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले की जानकारी पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम के साथ एसीपी प्रबल प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि युवक कारपेंटर था. युवक दो दिन पहले से लापता था. पारिवारिक रंजिश में हत्या की बात कही जा रही है.
गौरतलब है कि मामला वाराणसी के मंडुआडीह के भिखारीपुर कला गांव का है. यहां के रहने वाले जयदीप (30) का शव घर से चंद कदम की दूरी पर मिला. युवक की मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने आरोप लगाया कि पड़ोसियों ने उसकी हत्या करवाई है. इससे पहले भी उसके साथ कई बार मारपीट की गई थी. मामले की सूचना पुलिस को दी है.