युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वाराणसी में सीएम योगी के लिए किया शुद्धि, बुद्धि यज्ञ - योगी आदित्यनाथ के खिलाफ प्रदर्शन
यूपी के वाराणसी जिले में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम योगी की बुद्धि-शुद्धि के लिए हवन कर प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव अमित राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार बेरोजगार और युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है.
वाराणसी:पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सरकारी नौकरी में प्रस्तावित संविधान कानून को समाप्त करने और रोजगार की मांग को लेकर लंका में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के शुद्धि-बुद्धि के लिए हवन कर प्रदर्शन किया.
युवा कांग्रेस के लोगों ने हाथों में तख्ती लेकर सरकार और योगी आदित्यनाथ की शुद्धि-बुद्धि के लिए हवन किया. बीएचयू के छात्र सहित युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हाथों में पोस्टर लिया था, जिसमें लिखा था, 'झांसा नहीं रोजगार दो, झूठे जुमले हमको नहीं सरकार दो'. सरकारी नौकरी से पहले संविदा पर रखने का प्रस्ताव वापस करो.
युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव अमित राय ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार बेरोजगार और युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है. रोजगार दिए जाने के नाम पर उनको जुमले सुनाया जा रहा है. युवा सड़क पर उतरकर रोजगार की मांग रहा है. युवा खुद को छला हुआ समझ रहे हैं.