वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देव दीपावली पर 30 नवंबर को मिर्जामुराद के खजुरी में आगमन को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे. मिर्जामुराद में खजुरी पुलिस चौकी के सामने कृषि विज्ञान केंद्र के पास हाईवे किनारे खेत में बने हेलीपैड पर 3 बजकर 25 मिनट पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरा. राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल ने मुख्यमंत्री को गुलदस्ता प्रदान कर स्वागत किया. हेलीपैड पर उतरने के बाद मुख्यमंत्री हेलीपैड की ओर नजरे दौड़ाने के बाद पैदल ही जर्मन हैंगर पंडाल पहुंचे. पंडाल में बन रहे प्रधानमंत्री के मंच पर पहुंच पंडाल का अवलोकन किया. प्रशासनिक अधिकारियों से अन्य जानकारी लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए. इसके बाद 3:40 पर प्रस्थान कर गए.
डीएम-एसएसपी की रही मौजूदगी
मुख्यमंत्री के आगमन पर खजुरी में डीएम कौशलराज शर्मा, एसएसपी अमित पाठक, एसपी ग्रामीण एमपी सिंह, एसडीएम, सीओ बड़ागांव नितेश प्रताप सिंह, थाना प्रभारी सुनील दत्त दुबे समेत भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की मौजूदगी रही.