वाराणसीःकाशी के IIT-BHU में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स जारी है. कुश्ती के बाद गुरुवार को स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर के श्रीनिवास इंडोर गेम्स में योगासन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. ओडिसा के कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी की गर्ल्स एथलीट ने सूर्य नमस्कार से खेलो इंडिया के योगासन गेम्स की शुरुआत की. इस प्रतियोगिता में कई आसनों को शामिल किया गया है. इसके साथ ही इस प्रतियोगिता में 102 महिला और पुरुष एथलीट प्रतिभाग कर रहे हैं.
ऐसे निर्धारित किए जाएंगे अंकःउन्होंने बताया कि हर आसन के लिए 10 नंबर के स्कोर होंगे. जो टीम ज्यादा स्कोर करेगी या जिस टीम के प्लेयर का स्कोर ज्यादा होगा. उसका नंबर स्कोर बोर्ड पर आता रहेगा. खेल के दौरान सभी टीम के नंबर्स डिस्प्ले बोर्ड पर लाइव अपडेट किए जाते रहेंगे. हर एक टीम के टॉप-5 खिलाड़ियों के अंक जोड़े जाएंगे. इसके बाद जिन्हें सबसे अधिक अंक प्राप्त होगा. उनके बीच फाइनल राउंड की प्रतियोगिता की जाएगी. अगर किसी खिलाड़ी को स्कोर पर कोई आपत्ति होगी, तो वह परफॉर्मेंस रिव्यू के लिए अपील कर सकेगा.
दो जज देखेंगे प्रतियोगियों की क्षमताःरोहित कौशिक ने बताया कि गेम में 2 जज रहेंगे. एक डिफिकल्टी और दूसरा इवोल्यूश. डिफिकल्टी जज खिलाड़ियों की स्थिरता पर ध्यान देंगे, तो वहीं इवोल्यूशन जज उनके एक्सप्रेशंस को नोट करेंगे. प्रतियोगी का ध्यान भटकता है, तो उसके नंबर्स कटेंगे. उन्होंने बताया कि योगासन करने के तरीके पर ध्यान दिया जाएगा. इसके शुरू करने और खत्म करने के समय को नोट किया जाएगा. साथ ही खिलाड़ी की स्थिरता कितनी रही और उसका भाव कैसा रहा, उसकी एकाग्रता कैसी रही इसे भी देखा जाएगा.