उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स: सूर्य नमस्कार से शुरू हुई योगासन प्रतियोगिता, जानिए खेल की विधा और नियम - खेलो इंडिया गेम्स में योगासन प्रतियोगिता

वाराणसी में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत योगासन प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया. IIT-BHU के स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर में 102 महिला और पुरूष एथलिट इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे हैं.

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स

By

Published : Jun 1, 2023, 3:39 PM IST

वाराणसीःकाशी के IIT-BHU में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स जारी है. कुश्ती के बाद गुरुवार को स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर के श्रीनिवास इंडोर गेम्स में योगासन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. ओडिसा के कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी की गर्ल्स एथलीट ने सूर्य नमस्कार से खेलो इंडिया के योगासन गेम्स की शुरुआत की. इस प्रतियोगिता में कई आसनों को शामिल किया गया है. इसके साथ ही इस प्रतियोगिता में 102 महिला और पुरुष एथलीट प्रतिभाग कर रहे हैं.

IIT-BHU के स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर में योगासन प्रतियोगिता का आगाज.
गौरतलब है कि वाराणसी में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का उद्घाटन कुश्ती के खेलों से शुरू हुआ था. इसके बाद यह अपने दूसरा पड़ाव में योगासन प्रतियोगिता पर पहुंच गया. उत्तर प्रदेश योगासन के अध्यक्ष रोहित कौशिक ने बताया कि योगासन में 5 अनिवार्य और 4 ऑप्शनल योगासन हैं. सभी 102 एथलीटों को अनिवार्य आसन करने होंगे. जबकि, ऑप्शनल में कोई भी 4 आसन को एथलीट चुन सकते हैं. अनिवार्य आसन के लिए क्वालिफाइंग टाइमिंग 1 मिनट और ऑप्शनल आसनों के लिए न्यूनतम 30 सेकेंड का समय होगा. हालांकि, इसमें सूर्य नमस्कार की टाइम लिमिट नहीं होगी.

ऐसे निर्धारित किए जाएंगे अंकःउन्होंने बताया कि हर आसन के लिए 10 नंबर के स्कोर होंगे. जो टीम ज्यादा स्कोर करेगी या जिस टीम के प्लेयर का स्कोर ज्यादा होगा. उसका नंबर स्कोर बोर्ड पर आता रहेगा. खेल के दौरान सभी टीम के नंबर्स डिस्प्ले बोर्ड पर लाइव अपडेट किए जाते रहेंगे. हर एक टीम के टॉप-5 खिलाड़ियों के अंक जोड़े जाएंगे. इसके बाद जिन्हें सबसे अधिक अंक प्राप्त होगा. उनके बीच फाइनल राउंड की प्रतियोगिता की जाएगी. अगर किसी खिलाड़ी को स्कोर पर कोई आपत्ति होगी, तो वह परफॉर्मेंस रिव्यू के लिए अपील कर सकेगा.

दो जज देखेंगे प्रतियोगियों की क्षमताःरोहित कौशिक ने बताया कि गेम में 2 जज रहेंगे. एक डिफिकल्टी और दूसरा इवोल्यूश. डिफिकल्टी जज खिलाड़ियों की स्थिरता पर ध्यान देंगे, तो वहीं इवोल्यूशन जज उनके एक्सप्रेशंस को नोट करेंगे. प्रतियोगी का ध्यान भटकता है, तो उसके नंबर्स कटेंगे. उन्होंने बताया कि योगासन करने के तरीके पर ध्यान दिया जाएगा. इसके शुरू करने और खत्म करने के समय को नोट किया जाएगा. साथ ही खिलाड़ी की स्थिरता कितनी रही और उसका भाव कैसा रहा, उसकी एकाग्रता कैसी रही इसे भी देखा जाएगा.

मेल एथलीट के लिए ऑप्शनल होंगे 4 आसनःअध्यक्ष रोहित कौशिक ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कई तरह के योगासनों को कराया जाएगा. इसमें कर्णपिंड आसन, पश्चिमोत्तानासन, सर्वांगासन, पूर्णधनुआसन, गरुणासन होगा. 4 ऑप्शनल आसन मेल एथलीट्स के लिए निर्धारित किए हैं. वे आसन जिन्हें ऑप्शनल में रखा गया है. उनमें हनुमान आसन, टिट्टिभासन, मयूरासन, पद्म भकास, ओमकार आसन, पूर्ण शलभासन, वृद्धिकासन, पूर्ण चक्रासन, पूर्ण चक्रासन, सेतुबंध सर्वांगसन है. इनमें से ही किसी 4 को चुनना होगा.

ये भी पढ़ेंःखेलों में सुधार और बढ़ावा देने के लिए बेहतरीन पहल है खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details