उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वट सावित्री: वाराणसी में महिलाओं ने बांधा सुहाग का रक्षासूत्र - वट सावित्री पर महिलाओं ने की पूजा

मोक्ष की नगरी वाराणसी में शुक्रवार को सुहागिन महिलाओं ने वट सावित्री के मौके पर वट वृक्ष के नीचे बैठकर पूजा पाठ किया. इस दौरान महिलाओं ने सुहाग की रक्षा करने और लंबी उम्र की दुआएं मांगी.

वट सावित्री व्रत 2020
etv bharat

By

Published : May 23, 2020, 12:47 AM IST

वाराणसी: धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में शुक्रवार को अमावस्या के दिन महिलाओं ने वट सावित्री का व्रत रखकर पूजा पाठ किया. पूजा अर्चना के समय सुहागन महिलाओं ने पूरी तरह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया.

मास्क लगाकर की पूजा
शहर के विभिन्न स्थानों पर मंदिरों, कुंडों व पार्क के पास महिलाओं ने वट वृक्ष, सावित्री, सत्यवान और मराज की पूरे विधि विधान से पूजा की. इस दिन सुहागन महिलाएं पूर्णरुपेण श्रृंगार करती हैं और पूजा खत्म होने तक निर्जला व्रत रहकर पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. वट वृक्ष के नीचे बैठकर महिलाओं ने सत्यवान सावित्री की कथा सुनी और बरगद के पेड़ पर सुहाग के नाम का रक्षा सूत्र बांधा. लॉकडाउन के दौरान इस वट सावित्री के पूजन के समय महिलाओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा और मास्क लगाकर पूजा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details