वाराणसी: कोरोना महामारी से बचाव के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर बाजारों में दुकानों के खुलने की गाइडलाइन में परिवर्तन किया जा रहा है. इसका मकसद यह है कि लोगों को कोरोना महामारी से सुरक्षित रखा जा सके और सभी का जीविकोपार्जन सुचारू रूप से चलता रहे. इसी क्रम में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के द्वारा दुकान खोलने के समय में एक बार फिर से परिवर्तन कर नई गाइडलाइन जारी की गई है. इसके तहत शनिवार की बंदी को समाप्त कर दिया गया है.
महत्वपूर्ण बिंदु
- शनिवार की बंदी समाप्त होने से बाजारों में रौनक.
- ब्यूटी पार्लर खुलने से संचालक और महिलाओं में खुशी की लहर
- महिलाओं ने जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा का किया धन्यवाद
शहर के सिगरा क्षेत्र स्थित एक ब्यूटी पार्लर संचालिका स्मृति ने कहा कि जिलाधिकारी की इस पहल के लिए उन्हें दिल से शुक्रिया अदा करते हैं. उन्होंने हम सबकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए एक नेक पहल की है, जिससे हम सब बेहद खुश हैं. जिलाधिकारी की इस पहल से हम सबको काफी लाभ होगा क्योंकि शनिवार और रविवार दो दिन ऐसा होता है, जब व्यवसाय व अन्य पेशे से जुड़े लोग पार्लर आते हैं और अपनी ग्रूमिंग कराते हैं.
रविवार को साप्ताहिक बंदी है. शनिवार को बाजार खुल जाने से हम सबके सामने उम्मीद की एक नई किरण जग गई है. हम उम्मीद करते हैं कि आगामी आने वाले दिनों में रविवार को भी की जाने वाली बंदी समाप्त हो जाएगी और हम सबका जीवन और बेहतर होगा.
-स्मृति, ब्यूटी पार्लर संचालिका