उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Woman Suicide in Varanasi: फेसबुक के जरिए पहले प्यार, फिर तकरार और अब उठाया यह खतरनाक कदम - वाराणसी क्राइम न्यूज

वाराणसी में एक विवाहिता ने आत्महत्या (Woman commits suicide in Varanasi) कर लिया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Woman Commits Suicide in Varanasi
Woman Commits Suicide in Varanasi

By

Published : Jan 18, 2023, 4:07 PM IST

Updated : Jan 18, 2023, 4:13 PM IST

वाराणसी:आज हर किसी के जीवन में सोशल मीडिया का रोल बहुत ज्यादा हो चुका है. फेसबुक इसमे बड़ी भूमिका निभा रहा है. एक तरफ जहां कोई दोस्ती को वापस पा रहा है तो किसी को अपना जीवन साथी भी मिल रहा है. लेकिन इन रिश्तों में कितना दम है. वह शायद रिश्तों के कायम होने के बाद पता चलता है. ऐसा ही एक मामला वाराणसी से सामने आया है. जहां 2 साल पहले फेसबुक के जरिए अपने प्रेमी से शादी करने के बाद एक युवती ने आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में एक अन्य जानकारी भी सामने आई है. जिसमें युवती पहले हिंदू थी और बाद में उसका नाम बदलकर रुखसाना बानो किया गया. फिलहाल इस पूरे प्रकरण में पुलिस का कहना है कि अभी किसी की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है.

दरअसल, मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के दक्षिणी ककरमत्ता में बुधवार की सुबह शिउली बाग अब रुखसाना बानो ने आत्महत्या कर ली. परिवारवालों ने बताया कि दक्षिणी ककरमत्ता निवासी शमशेर खान का फेसबुक पर पश्चिम बंगाल की रहने वाली शिउली बाग नामक युवती से दोस्ती हुई थी. 2 वर्ष पूर्व उसने शिउली बाग से निकाह कर और उसका नाम बदल कर उसके साथ दक्षिणी ककरमत्ता में अपने निजी मकान में रहने लगा. मृतका के देवर अरमान खान ने बताया की भाई शमशेर खान बीती रात पार्टी में गया हुआ था और रात्रि में 11:00 बजे मृतका ने पति को फोन किया. पति के न आने पर वह अपने कमरे में चली गई. भाई अरमान खान ने बताया की भाई शमशेर के भोर में 3 बजे वापस आने पर उसने दरवाजा खोला और अपने कमरे में सोने चला गया और भोर में 4:30 पर वह अजान के लिए जागा तो देखा कि स्टोररूम व बाथरूम दोनों के रास्ते का दरवाजा बंद है.

उसने दरवाजा खटखटया लेकिन अंदर से कोई आवाज न आने पर उसने परिवारवालों को उठाया और उन लोगों ने पीछे के रोशनदान से सीढ़ी लगाकर देखा तो रुखसाना का शव पड़ा हुआ था. जिस पर पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे बीएलडब्लू चौकी इंचार्ज अनुराग मिश्रा ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा और परिजनों को सूचना दे दी. चौकी इंचार्ज बीएलडब्लू अनुराग मिश्रा ने बताया कि इनका विवाह 2 वर्ष पूर्व फेसबुक के जरिए हुआ था और मृतका को 5 वर्ष की लड़की हिना पहले पति से थी और शमशेर से डेढ़ वर्ष का पुत्र सोहेल खान है.

यह भी पढ़ें-boat rally in Varanasi : बैलून फेस्टिवल के बाद 22 जनवरी को होगी गंगा में सीएनजी बोट रैली

Last Updated : Jan 18, 2023, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details