उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

100 करोड़ की धांधली में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार - वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

वाराणसी में कैंट पुलिस टीम ने इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह लोगों को पांच वर्ष में दोगुना पैसा देने का लालच देता था. आरोपी के खिलाफ कैंट थाने में छह से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.

वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

By

Published : Jan 29, 2022, 9:02 AM IST

वाराणसी: कैंट थाने की पुलिस टीम ने 10 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त राजेश कुमार वर्मा निवासी ग्राम भिटारी थाना लोहता को गुरुग्राम के सेक्टर 82 से किया गिरफ्तार किया है. अभियुक्त के विरुद्ध कैंट थाने में छह से भी अधिक मुकदमे दर्ज हैं.

दरअसल अवेशम इन्फ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड नाम की फर्जी कम्पनी बनाकर गरीब जनता से धन पांच वर्ष में दोगुना करने का लालच देकर कलेक्टिव स्कीम के तहत पैसा जमा कराए. कम्पनी में ही फर्जी बांड तैयार कर जो बैकों की तरह दिखता था लोगों को विश्वास कराने के लिए दिए. वहीं, लोगों से करीब 100 करोड़ रुपये जमा कराए और बैंकों से रुपये निकालकर कम्पनी बंद करके भाग गए. पकड़े गए अभियुक्त को पूछताछ के बाद जेल भेजने की तैयारी है।

इस सम्बन्ध में DCP वरुणा आदित्य लांग्हे ने बताया ये कंपनी लोगों को विश्वास दिलाती थी कि छोटी-छोटी कलेक्टिव स्कीम के तहत पैसा जमा कराकर 5 वर्षों में पैसा दोगुना कर देंगे. वहीं, जब लोगों का पैसा वापस देने की बारी आई तो इस कंपनी के जितने भी डायरेक्टर थे वो भाग गए. इसी क्रम में 12 एफआईआर इस कंपनी के खिलाफ लिखी गई थीं. इस मामले में 18 अभियुक्त हैं.

यह भी पढ़ें:पूर्व मिसेज इंडिया अर्थ श्वेता चौधरी पर पैसे हड़पने का आरोप, व्यापारी ने दर्ज कराया मुकदमा

इसमें 11 लोगों की गिरफ्तारी पहले हो चुकी है. 12वां अभियुक्त राजेश कुमार वर्मा जिस पर 10 हजार का इनाम था. शुक्रवार को गुड़गांव से पुलिस टीम द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया. वहीं, उन्होंने बताया कि लगभग 100 करोड़ की इन लोगों ने धांधली की थी. इसमें साढ़े 8 करोड़ की इनके ऊपर गैंगस्टर का जो मुकदमा था उसमें कुर्की हो चुकी हैं. इन लोगों ने जमीन भी अन्य जनपदों में खरीदी है. उसकी भी जानकारी मिल गई है. आने वाले समय में इन पर भी गैंगस्टर में कार्रवाई की जाएगी और उसकी भी कुर्की की जाएगी. इन लोगों के एकाउंट डिटेल भी लिए गए हैं. वहीं, अन्य लोगों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details