वाराणसी: 2022 में उत्तर प्रदेश में जहां से भारतीय जनता पार्टी ने बड़े बहुमत के साथ जीत हासिल की, उसके बाद अब बीजेपी की नजर यहां चल रहे स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद के चुनाव में सभी सीटों पर जीत हासिल करने की है. बीजेपी के लिए वैसे तो कई अलग-अलग जिले की सीटें प्रतिष्ठा का सवाल है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की एमएलसी सीट बीजेपी के साथ बाहुबली बृजेश सिंह के परिवार के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि एक तरफ जहां इस बार बड़ी जीत से गदगद बीजेपी वाराणसी की इस सीट पर जीत हासिल करना चाह रही है, तो वही वर्तमान एमएलसी बृजेश सिंह 24 सालों से अपने परिवार के कब्जे वाली इस सीट पर इस बार फिर से अपना दबदबा बनाए रखना चाह रहे है. इस बार बृजेश सीधे तो नहीं लेकिन उनकी पत्नी अन्नपूर्णा सिंह मैदान में हैं और बृजेश की पत्नी के अलावा बीजेपी के डॉ. सुदामा पटेल और समाजवादी पार्टी के उमेश बनारस की इस सीट से ताल ठोक रहे हैं.
बनारस में एमएलसी चुनाव के लिए मतदान सुबह 8:00 बजे से शुरू हुआ है जो शाम 4:00 बजे तक चलेगा. वाराणसी समेत चंदौली और भदोही सर्किल के साथ यहां पर कुल 4949 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले हैं. जिनमें वाराणसी के 11 मतदान केंद्रों पर 1875 मतदाता, चंदौली के 9 मतदान केंद्रों पर 1720 मतदाता और भदोही के 6 मतदान केंद्रों पर 1354 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
वाराणसी के नगर निगम बूथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मतदाता के रूप में दर्ज हैं, लेकिन वह अपने मताधिकार का प्रयोग करने नहीं आए हैं. इसके अतिरिक्त सांसदों केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे भी चंदौली में वोटर के तौर पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचेंगे कि नहीं अभी संशय की स्थिति है.फिलहाल वाराणसी में दोपहर 12 बजे तक 64.94 फीसदी मतदान हो चुका था. वाराणसी में इस बार एमएलसी चुनाव बीजेपी और बाहुबली बृजेश सिंह के परिवार के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि 24 सालों से बनारस की इस सीट पर बृजेश सिंह या उनके परिवार का ही कब्जा रहा है. पहले दो बार भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर बृजेश सिंह के बड़े भाई चुलबुल सिंह वाराणसी की सीट से एमएलसी रहे हैं और 2010 में बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह ने बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर यहां से जीत हासिल की थी.