चन्दौली: बलुआ घाट से श्राद्ध कर वापस आ रहे लोगों और पुलिस के फॉलोवर के बीच गाड़ी हटाने को लेकर उपजे विवाद ने गम्भीर रूप ले लिया. मामूली कहासुनी के बीच शुरू हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. घटना में दो पुलिसकर्मी समेत 6 लोग घायल हो गए. पुलिस ने फॉलोवर समेत तीन लोगों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
थाने में ग्रामीणों की पिटाई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव कर जमकर बवाल काटा. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और एक शख्स ने थाने के ऑफिस में सीलिंग फैन से लटककर जान देने की भी कोशिश की. लेकिन वहां मौजूद पुलिस और अन्य लोगों ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें: वाराणसी: रौद्र रूप में आई मां गंगा, बढ़ते जलस्तर के कारण बदला आरती का स्थान
क्या है पूरा मामला
- दरअसल, शनिवार रात एक गांव के लोग अपने परिजन का दाह संस्कार कर बलुआ घाट से वापस लौट रहे थे.
- बलुआ बाजार में पुलिस के फॉलोवर से गाड़ी हटाने को लेकर ग्रामीणों में कहासुनी हो गई.
- इस दौरान ग्रामीणों ने फॉलोवर की पिटाई कर दी.
- दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और ग्रामीण संग गाली गलौज और मारपीट की.
- ग्रामीणों का आरोप है कि घटना की शिकायत के लिए वे थाने पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: वाराणसी: हर नाव पर जरूरी हुई लाइफ जैकेट और डस्टबिन
- थाने पर शिकायत दर्ज करने की बजाय फॉलोवर ने सिपाहियों के साथ मिलकर ग्रामीणों की पिटाई करनी शुरू कर दी.
- इस दौरान महिला समेत 6 ग्रामीण घायल हो गए.
- थाने में काफी देर तक हंगामा होता रहा.
थाने में मुकदमा लिख दिया गया है. जांच के बाद जो तथ्य निकलकर सामने आएगा, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
-हेमंत कुटियाल, एसपी