उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शराब का ठेका खुलने को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में शराब का ठेका बंद कराने को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि यहां शराब का ठेका खुलने से महिलाओं और छात्र-छात्राओं को समस्या होगी. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर प्रदर्शन समाप्त कराया.

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jan 31, 2021, 5:34 AM IST

वाराणसी: जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र में स्थित भगतुआ चौराहे के पास ग्रामीणों ने चक्काजाम कर हंगामा किया. ग्रामीणों ने अंग्रेजी शराब ठेका खोले जाने के विरोध में अमौली, छितौनी, रैमला और भगतुआ के ग्रामीणों ने चक्काजाम किया. धरना का नेतृत्व कर रहे राकेश कुमार उपाध्याय का कहना था कि भगतुआ बाजार चौराहा पर शराब ठेका खुल जाने के बाद से आए दिन शराबियों के उपद्रवों से महिलाए, छात्र-छात्राएं काफी असहज महसूस कर रहे हैं.

बता दें कि महिला विद्यालय और धार्मिक स्थल से एक किलोमीटर दूर शराब का ठेका खोले जाने का नियम है. चौराहे के आस-पास कई विद्यालय और धार्मिक स्थल हैं, फिर भी मानक के विरुद्ध यहां शराब ठेका खोला गया है. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि जब तक शराब का ठेका बन्द नहीं किया जाता, तब तक हम लोग धरने पर बैठे रहेंगे. वहीं चक्काजाम की सूचना लगते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में चौकी प्रभारी अंशुमान सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया.

वहीं ग्रामीण उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने के लिए अड़े रहे. उसके बाद प्रशिक्षु पीपीएस और प्रभारी थानाध्यक्ष चौबेपुर आस्था जायसवाल मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया और ग्रामीणों से ज्ञापन लेकर धरना प्रदर्शन समाप्त कराया. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि यदि पच्चीस दिन के अंदर शराब ठेका बन्द नहीं किया गया तो हमलोग दोबारा धरना देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details