उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में सब्जियों की महंगाई पर डीएम के आदेश, विभाग की गाड़ियों से बेचेंगे जरूरत की चीजें

वाराणसी में महंगे दर पर बेची जा रही सब्जियों और राशन को लेकर ईटीवी भारत की खबर के प्रकाशित होने के बाद उसका बड़ा असर हुआ है. दरअसल इस मामले में जिलाधिकारी ने ऊंचे दामों पर सामान बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ तत्काल FIR दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

varanasi latest news
सब्जियों की महंगाई पर डीएम का आदेश

By

Published : Mar 25, 2020, 11:23 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए देशभर में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन घोषित किया गया है. वाराणसी में महंगे दर पर बेची जा रही सब्जियों और राशन को लेकर ईटीवी भारत की खबर के प्रकाशित होने के बाद उसका बड़ा असर हुआ है.

दरअसल इस मामले में वाराणसी के जिलाधिकारी ने ऊंचे दामों पर सामान बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ तात्काल एफआईआर दर्ज करने और गुरुवार से क्षेत्रवार विभाग की तरफ से जरूरत की चीजों को गाड़ियों के जरिए बेचने के आदेश दिए हैं.

ये भी पढ़ें-वाराणसी: लॉकडाउन ने सब्जियों में लगाई आग, 25 का आलू 40 पार

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जनसामान्य को आवश्यक वस्तुओं की बिक्री रिटेल मूल्य पर उपलब्ध कराएं जाने के संबंध में बुधवार रात कैंप कार्यालय सभागार में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें आपूर्ति विभाग से 150 व मंडी समिति से 105 वाहन के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में आवश्यक वस्तु की बिक्री गुरुवार से सुनिश्चित करने के आदेश डीएम ने दिए हैं.

जिलाधिकारी ने विशेष रूप से जोर देते हुए जिलापूर्ति अधिकारी एवं मंडी समिति के सचिव को निर्देशित किया कि गुरुवार को इसकी संख्या बढ़ाते हुए क्षेत्रों में आवश्यक वस्तु की आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाए. इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही एवं शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके अलावा उन्होंने स्थानीय दुकानदारों द्वारा आवश्यक वस्तुओं को निर्धारित मूल्य से अधिक धनराशि पर बिक्री किए जाने की शिकायत को भी गंभीरता से लेते हुए कड़े निर्देश दिए कि आपूर्ति निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्रों में इस पर पैनी नजर रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details