उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

VDA ने 'कैच द रैन' अभियान का किया शुभारंभ, जल संरक्षण पर होगा जोर

वाराणसी विकास प्राधिकरण ने बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की जयंती पर 'कैच द रेन' अभियान की शुरुआत की. इसके तहत लोगों ने जल संरक्षण के लिए शपथ भी ली.

VDA ने जल संरक्षण के लिए 'कैच द रैन' अभियान का किया शुभारंभ
VDA ने जल संरक्षण के लिए 'कैच द रैन' अभियान का किया शुभारंभ

By

Published : Apr 15, 2021, 4:24 AM IST

वाराणसी: वाराणसी विकास प्राधिकरण में बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की जयंती पर 'कैच द रेन' अभियान की शुरुआत की गई. इसके तहत लोगों ने जल संरक्षण के लिए शपथ भी ली. अभियान के तहत 300 वर्ग मीटर भूमि आवासी भवन पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग नियम का कड़ाई से लागू करने का भी निर्देश दिया गया.

जल संरक्षण को लेकर दिलाई गई शपथ
वाराणसी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष ईशा दुहन द्वारा वीडीए के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जल संरक्षण हेतु वर्चुअल माध्यम से जल शपथ दिलाई गई. वहीं इस दौरान "Catch The Rain" अभियान के अंतर्गत शासन द्वारा यथा निर्दिष्ट कार्यवाहियों को प्राथमिकता पर संपादित किए जाने हेतु व्यापक विचार विमर्श किया गया.

इसे भी पढ़ें-वाराणसी विकास प्राधिकरण अपने 207 फ्लैट्स को कम कीमत पर करेगा सेल

भवन निर्माण एवं विकास उपविधि में दिए गए प्रविधानों के अनुसार रूफ टॉप रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम कड़ाई से लागू करने हेतु वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा 300 वर्ग मीटर एवं उससे अधिक क्षेत्रफल वाले आवासीय भवनों, की जांच करते हुए कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details