उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी व्यापार मंडल एसएसपी से मिला, जानिये क्या बोला

यूपी में वाराणसी महानगर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी मंगलवार को व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर एसएसपी से मिले. इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि इस समय बाजार खुल रहा है और लगातार चोर, लुटेरों का डर रहता है. इसलिए बाजारों में पुलिस पिकेट और गस्त की व्यवस्था बढ़ाई जाए.

etv bharat
पुलिस अधीक्षक कार्यालय

By

Published : Oct 13, 2020, 7:28 PM IST

वाराणसीः महानगर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी व्यापारियों की सुरक्षा और अन्य मुद्दों को लेकर मंगलावर को एसएसपी कार्यालय पहुंचे. इस दौरान व्यापारियों ने शहर के सर्राफा मंडियों के साथ अन्य मार्केटों में पुलिस पिकेट बढ़ाए जाने की मांग की. वहीं शहर के विभिन्न बाजारों में पुलिस की गस्त बढ़ाए जाने की मांग की.

इस संबंध में महानगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रेम शंकर मिश्रा ने कहा कि आज हम लोग एसएसपी से मिलकर शहर के अलग-अलग बाजारों में पुलिस द्वारा सुरक्षा के इंतजाम किए जाने की मांग की है. इन दिनों बाजार में गतिविधियां बढ़ी हैं और ऐसे में चोरी, छिनैती की वारदातें भी हो रही हैं. इसके मद्देनजर मार्केटों में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए. वहीं उन्होंने बाजारों में पुलिस पिकेट भी बढ़ाने की मांग की.

कुछ दिन पहले एसपी ट्रैफिक के आए फरमान के विषय पर भी व्यापारियों ने बात की. कहा कि एसपी ट्रैफिक द्वारा ये फरमान आया है कि अपने वाहनों के आगे और पीछे नम्बर प्लेट पर नम्बर 5 दिनों में लिखवा लें, अन्यथा ऐसे वाहनों का चालान किया जाएगा. इसपर व्यापारियों ने एसएसपी से कहा कि इस समय जनता काफी परेशान है. ऐसे में इसकी समयावधि बढ़ाई जाए. एसएसपी ने आश्वासन दिया कि इस विषय पर एसपी ट्रैफिक से बात की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details