वाराणसी: बनारस का पान देश में ही नहीं बल्कि, विदेश में भी मशहूर है. बनारस में बहुत सी पान की दुकानें हैं. वहीं बनारस में एक अनोखी पान की दुकान है, जो देखने में तो नॉर्मल पान की दुकान ही जैसी है, लेकिन इस दुकान में कुछ अलग है. यह दुकान वैश्विक महामारी कोरोना से बचने का एक संदेश भी दे रही हैं.
पान की दुकान कोरोना से बचने का दे रही संदेश. जिले के व्यस्ततम बाजार लंका मार्ग पर श्रीराम पान भंडार जो वर्तमान समय में वैश्विक महामारी से बचने का एक संदेश भी दे रहा है. इस पान की दुकान में जब आप पान खाते हैं तो उसके बाद आपको पैसा दुकानदार के हाथ में नहीं, बल्कि वहां रखे एक बाउल में रखना होगा. इस बाउल में सैनिटाइजर रखा हुआ है. दुकानदार किसी भी नोट को लेने से पहले सैनिटाइज करता है.
पान दुकानदार सियाराम वर्मा ने बताया कि एक बाउल रखा है. जो भी ग्राहक हमें नोट देते हैं, हम उसी में उनसे रखने के लिए बोलते हैं. 10 से 15 मिनट बाद सारे नोट को निकाल के सुखाया जाता है. हम जो भी नोट वापस करते हैं, वह भी सैनिटाइज करके वापस करते हैं. यह हम अपने बचाव के लिए करते हैं, क्योंकि इससे कोरोना वायरस टल सकता है. किसी भी चीज को छूने से जब वह वायरस हो सकता है तो नोट में भी हो सकता है.
दुकान पर पान खाने आए अवधेश सिंह ने बताया कि यह बहुत ही अच्छा तरीका है. हम लोग भी पान खाने आते हैं, तो पैसा बाउल में डाल देते हैं. उसके बाद वह सुखाकर हम लोगों को देते हैं. इससे जरूर कोरोना नहीं फैलेगा.