वाराणसी:रविवार सुबह सूर्य ग्रहण लगते ही बनारस के घाटों पर सन्नाटा पसर गया. सभी मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए. वहीं प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए घाटों पर पुलिस तैनात कर दिया, ताकि ग्रहण काल में कोई स्नान करने न आए.
वाराणसी: सूर्य ग्रहण के दौरान नहीं होगा स्नान, घाटों पर पुलिस की तैनाती - सूर्य ग्रहण के बीच मंदिर के कपाट बंद
21 जून को रविवार सुबह सूर्य ग्रहण लगने के बाद वाराणसी के सभी घाटों पर सन्नाटा पसरा मिला. ग्रहण के दौरान कोई स्नान करने न आए, इसके लिए प्रशासन ने घाटों पर पुलिस बल की तैनाती की है.
घाटों पर सन्नाटा पसरा
रविवार सुबह 10 बजे से लग रहा सूर्य ग्रहण दोपहर 3 बजे पर खत्म होगा. हिन्दू/सनातन धर्म में आस्था रखने वाले लोग इस दौरान पूजा घर और मंदिरों के कपाट बंद करके रखते हैं. वाराणसी में भी सूर्य ग्रहण लगते ही गंगा घाटों पर सन्नाटा छा गया. वहीं प्रशासन ने भी ग्रहण के दौरान भीड़ न होने के लिए व्यवस्था की है. लोग गंगा में स्नान करने से बचें, इसके लिए घाटों पर फोर्स तैनात की गई है. लोगों ने भी जागरूकता दिखाते हुए स्नान करना पूरी तरीके से बंद कर दिया है. वाराणसी के जितने भी मंदिर हैं, उनके कपाट भी बंद कर दिए गए हैं.
मनुष्य जीवन पर पड़ सकता असर
सदी का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण लग चुका है और ज्योतिषियों की मानें तो इस सूर्य ग्रहण का खासा असर मनुष्य के जीवन पर पड़ सकता है. यही नहीं खगोलीय दृष्टिकोण से भी यह सूर्य ग्रहण बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. ज्योतिष आचार्यों की मानें तो इस तरीके का सूर्य ग्रहण महाभारत काल और रामायण काल में हो चुका है. जिसका सीधा असर महाभारत के रूप में देखने के लिए मिला है.