वाराणसी:प्रधानमंत्री मोदी एक तरफ जहां रेहड़ी-पटरी वालों के आत्म निर्भर बनाने के लिए स्वनिधि योजना लेकर आए हैं, वहीं दूसरी ओर पुलिस इन गरीब रेहड़ी वालों को प्रताड़ित करने से बाज नहीं आ रही है. यही नहीं प्रधानमंत्री आज स्वनिधि योजना के जिन लाभार्थियों से बात कर उनका अनुभव समझ रहे हैं, पुलिस ने उन लाभार्थियों तक को नहीं छोड़ा. दरअसल, बीती रात लंका पुलिस ने रात में ठेला लेकर लौट रहे हैं एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर काफी देर तक थाने में बैठाए रखा.
प्रधानमंत्री के साथ संवाद में शामिल है पीड़ित
बता दें कि पीड़ित अरविंद मौर्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संवाद करने वाले लाभार्थियों की सूची में शामिल है. जो प्रधानमंत्री से मंगलवार को संवाद कर अपना अनुभव साझा करेंगे, लेकिन अरविंद मौर्या को लंका पुलिस द्वारा सोमवार की देर रात थाने पर बैठा लिया. वहीं थाने पर पहुंचे डूडा के अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामले को सुलझाया गया.
जानकारी के अनुसार लंका चौराहा के दो स्ट्रीट वेंडर रात सवा नौ बजे ठेला लेकर अपने घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और नौ बजे के बाद तक रुके रहने के आरोप में थाने ले गए. आरोप है कि लंका पुलिस ने सोमवार की देर रात करीब एक घंटे तक थाने पर बैठाए रखा और अरविंद मौर्या से मोबाइल भी छीन लिया. वहीं थाने पर मौजूद स्ट्रीट वेंडरों का कहना था कि पुलिस ने अरविंद मौर्या को लॉकअप में भी रखा.