वाराणसी : पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने जिले में कानून और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों और समस्त प्रभारी निरीक्षक के साथ यातायात लाइन में चर्चा की गई. वहीं इस मीटिंग में पुलिस कमिश्नर ने अपने मातहतों के साथ मंडुवाडीह थाना क्षेत्र में हुई 2 हत्या की जानकारी ली. साथ ही भेलूपुर, लंका, कैंट और लालपुर-पांडेपुर थाने के पुराने लंबित प्रकरणों के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई.
भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर होगी सख्त कार्रवाई
क्राइम कंट्रोल मीटिंग के दौरान पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने मातहतों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी स्तर से भ्रष्टाचार की शिकायत प्राप्त होने पर उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा आम जनमानस के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार न किया जाए. वहीं शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.