वाराणसी : काशी तमिल संगमम की शुरुआत 17 दिसम्बर को औपचारिक रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. 30 दिसम्बर तक चलने वाले तमिल संगमम कार्यक्रम का यह दूसरा साल है. पिछले साल काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एम्फी थियेटर ग्राउंड में प्रधानमंत्री तमिल भाषियों को से रूबरू हुए थे और इस बार प्रधानमंत्री 17 दिसंबर को नमो घाट पर लगभग 1400 तमिल भाषी और तमिल के विशिष्टजनों से मुलाकात करेंगे और उनको संबोधित भी करेंगे. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री के आगमन के साथ ही पूरे दिसम्बर तक चलने वाले इस आयोजन से काशी तमिल समेत उत्तर भारत संग दक्षिण भारत के रिश्ते मजबूत हो जाएंगे.
वैदिक और पांडित्य परंपरा को जीवंत रखना है उद्देश्य : काशीनाथ शास्त्री का कहना है कि लगभग 200 साल पहले 12 वर्षों का लंबा सफर तय करके उनके परिवार के लोग पैदल ही काशी पहुंचे थे. पूरे भारत का भ्रमण करते हुए 12 वर्षों की लंबी यात्रा करके काशी आने के बाद सभी लोग यहीं पर बस गए. दक्षिण भारतीयों के लिए तो काशी का मतलब ही वैदिक और पांडित्य परंपरा को जीवंत करना है. क्योंकि दक्षिण भारत के लोगों का मानना है कि यदि वेद, वेदांग और संस्कृत समेत पांडित्य परंपरा को जीना है तो काशी आना ही होगा. यही वजह है कि सैकड़ों साल पहले बड़े-बड़े विद्वान तमिलनाडु और दक्षिण के अन्य हिस्सों से काशी आकर बसे और यहीं पर आकर स्वाध्याय करते हुए अपने जीवन को जीना शुरू कर दिया.
संत, महात्माओं की कर्मभूमि है काशी की धरती :लंबे वक्त से काशी में जीवन यापन करने वाले तमिलनाडु के शिवकुमार का कहना है कि काशी को बड़े-बड़े संत, महात्माओं ने भी साउथ से आकर अपनी कर्मभूमि बनाई. काशी के हनुमान घाट में ही शंकराचार्य कांची कमाकोटी मठ है. यहां पर कांची कमाकोटी मंदिर को देखकर आपको यह एहसास ही नहीं होगा कि यह काशी है, क्योंकि इसकी खूबसूरत डिजाइन बिल्कुल दक्षिण भारतीय मंदिरों के तर्ज पर बनाई गई है. इसके अलावा जंगमबाड़ी मठ से लेकर कई अन्य मठ और मंदिर काशी केदारेश्वर मंदिर, चिंतामणि गणेश मंदिर, विशालाक्षी मंदिर यह सभी काशी में दक्षिण भारतीय परंपरा और संस्कृति के साथ धर्म के सीधे जुड़ाव का बड़ा केंद्र हैं. दक्षिण में हर पुरुष दक्षिण भारतीयों के लिए साक्षात शिव और महिलाएं माता अन्नपूर्णा का रूप होती हैं. यही वजह है कि दक्षिण भारत में यहां की पुरुष और महिलाओं को देखते ही प्रणाम किया जाता है.