उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गृहकर चोरी मामले में नगर निगम की छापेमारी जारी, 6 संस्थानों पर कार्रवाई

गृहकर चोरी के मामले (house tax evasion in varanasi) में नगर आयुक्त प्रणय सिंह के निर्देश पर लगातार दूसरे दिन भी नगर निगम के अधिकारियों द्वारा छापेमारी की. नगर निगम ने 6 बड़े प्रतिष्ठानों पर जांच की कार्रवाई की है.

By

Published : Sep 9, 2022, 10:42 PM IST

Etv Bharat
नगर निगम की छापेमारी

वाराणसी:नगर निगम द्वारा बड़े प्रतिष्ठानों पर गृहकर वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत दूसरे दिन भी बड़े संस्थानों पर छापेमारी की गई. इसमें 6 बड़े संस्थानों पर कार्रवाई की गई है. औचक निरीक्षण कर गृहकर चोरी (house tax evasion in varanasi) करने वाले प्रतिष्ठानों पर शुल्क बढ़ाया गया.

नगर आयुक्त प्रणय सिंह के निर्देश पर लगातार दूसरे दिन भी नगर निगम के अधिकारियों द्वारा छापेमारी की गई. अधिकारियों ने शुक्रवार को नगर के 6 बड़े प्रतिष्ठानों पर जांच की कार्रवाई की. नगर निगम टीम द्वारा सबसे पहले मलदहिया स्थित होटल हिंदुस्तान इंटरनेशनल की जांच की गई. जिसमें पाया गया कि होटल हिंदुस्तान इंटरनेशनल द्वारा पूर्व में 6.64 लाख रुपये गृहकर दिया जा रहा था. जांच के उपरान्त गृहकर 7.97 लाख रुपये निर्धारण किया गया. इस दौरान 1.33 लाख का अन्तर पाया गया.

उसके बाद टीम ने सिगरा स्थित सुविधा साड़ी सेंटर की जांच की, जिसमें सुविधा साड़ी का गृहकर निर्धारित मानकों पर सही पाया गया. वहीं, सिगरा स्थित सुमंगलम् साड़ी सेंटर की जांच में पाया गया कि भवन स्वामी द्वारा 1.07 लाख रुपये गृहकर दिया जा रहा था. जांच के बाद गृहकर 1.36 लाख रुपये पाया गया. इसमें 29,425 का अंतर पाया गया.

उधर, भवन वुडलैंड प्रतिष्ठान की जांच में पाया गया कि इनके द्वारा पूर्व में 1.92 लाख रुपये गृहकर जमा किया जा रहा था. जांच के बाद गृहकर 3.32 लाख रुपये गृहकर का निर्धारण किया गया. इस प्रतिष्ठान द्वारा 1.40 लाख गृहकर कम दिया जा रहा था. इसके अलावा बर्गर किंग की जांच में पाया गया कि इनके द्वारा पूर्व में 1.86 लाख रुपये का गृहकर जमा किया जा रहा था, जांच के बाद बर्गर किंग पर 3.22 लाख रुपये का गृहकर निर्धारण किया गया. बता दें कि बर्गर किंग द्वारा 1.35 लाख कम गृहकर जमा किया जा रहा था.

यह भी पढ़ें:जनता दर्शन में नहीं है वाराणसी नगर निगम के अधिकारियों को रुचि, ईटीवी भारत की पड़ताल में खुलासा

नगर निगम टीम द्वारा अंत में सिगरा स्थित ड्रेस लैंड की जांच की गई, जांच में पाया गया कि ड्रेस लैंड द्वारा पूर्व में 1.50 लाख रुपये गृहकर दिया जा रहा था. जांच के बाद 1.75 लाख रुपये गृहकर निर्धारण किया गया, जिसमें 25 हजार का अंतर पाया गया. मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके मिश्र द्वारा बताया गया कि इन सभी भवन स्वामियों प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी करते हुए कर वसूली के संबन्ध में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. नगर आयुक्त प्रणय सिंह द्वारा बताया गया कि नगर के बड़े भवनों प्रतिष्ठानों की जांच की कार्रवाई निरतंर जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details