उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी नगर निगम 34 हजार सम्पतियों को करेगा कुर्क, देखें कहीं इसमें आपकी प्रॉपर्टी तो नहीं - UP News

उत्तर प्रदेश के वाराणसी नगर निगम (Varanasi Municipal Corporation) क्षेत्र में ऐसे कई लोग हैं जो सालों से हाउस टैक्स (House Tax) जमा नहीं कर रहे हैं. इनको नगर निगम की ओर से नोटिस भेजा गया है. इसके बाद भी टैक्स जमा नहीं होने पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 18, 2023, 3:15 PM IST

कुर्की की कार्रवाई के बारे में बताते नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव

वाराणसी: नगर निगम वाराणसी की सीमा में रहने वाले लोगों की सुविधाओं में विस्तार की योजना हर दिन अपडेट की जा रही हैं. लेकिन, अब भी बहुत से लोग ऐसे हैं जो सरकारी सुविधाओं के लाभ तो ले रहे हैं पर टैक्स देने के मामले में अपने आप को पीछे खींच रहे हैं. ऐसे लोगों पर अब नगर निगम वाराणसी सख्त कार्रवाई करने जा रहा है.

34 हजार लोगों ने नहीं भरा हाउस टैक्सःनगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि शहर में 34,827 ऐसे भवन स्वामी हैं, जिनके द्वारा कई साल से गृहकर जमा नहीं किया जा रहा है, जबकि इनको पूर्व में नोटिस भेजा जा चुका है. इस सम्बन्ध में नगर आयुक्त ने निर्देशित किया है कि जोनवार ऐसे सभी भवनों पर तत्काल नगर निगम अधिनियम में वर्णित धाराओं के अन्तर्गत कार्वाई करते हुए कुर्की, खाता सीज करने की कार्रवाई की जाएगी.

जोनवार बड़े बकायेदार

  • आदमपुर जोन में 7869 भवनों से रुपये 18.42 करोड़
  • भेलूपुर जोन में 6352 भवनों पर रुपये 15.68 करोड़
  • दशाश्वमेध जोन में 6732 भवनों पर रुपये 25.45 करोड़
  • कोतवाली जोन में 3337 भवनों पर रुपये 17.71 करोड़
  • सबसे अधिक वरूणापार जोन में 10537 भवनों पर रुपये 26.70 करोड़
  • इस प्रकार कुल 34827 भवनों पर रुपये 104 करोड़ रुपयों का गृहकर बकाया है

बकाएदारों को भेजा गया नोटिसःइनको चिह्नित कर लिया गया है और नगर आयुक्त के द्वारा दिए गए निर्देश पर कम्प्यूटर सेल द्वारा निर्धारित प्रारूप पर नोटिस निर्गत कर दिया गया है. जिसे सभी जोनल अधिकारियों को प्राप्त कराया जा रहा है, जिसे नगर निगम अधिनियम में वर्णित धाराओं के अन्तर्गत शीघ्र ही गृहकर वसूली के लिए इन भवनों पर कुर्की इत्यादि की कार्रवाई प्रारम्भ कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ेंः 126 साल पहले काशी में शुरू हुआ था गणेशोत्सव, महाराष्ट्र से है ये खास कनेक्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details