वाराणसीः काशी में आयोजित होने वाले जी-20 सम्मेलन की बैठक की तैयारियां जोरों पर है. इसी क्रम में मंगलवार को बीएचयू के केंद्रीय विद्यालय में जी20 देशों पर आधारित फैशन शो का आयोजन किया गया, इसमें रैंप वॉक कर बच्चों ने जलवा बिखेरा. इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि फैशन शो में बच्चों ने जी20 देशों के पारंपरिक परिधान को पहनकर वॉक किया, जिसे भारत के खास खादी वस्त्रों से तैयार किया गया था. इन ड्रेस को भी स्कूल के बच्चों ने ही डिजाइन किया था. इसके लिए बकायदा वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया था. इस वर्कशॉप में बच्चों को डिजाइनिंग से लेकर ड्रेस को बनाने तक की ट्रेनिंग दी गई थी.
कार्यक्रम के आयोजक कौशलेश ने बताया कि जी20 सिमट के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें विद्यालय के 60 बच्चों ने प्रतिभाग किया है. इन सभी बच्चों ने जी20 देशों के अलग-अलग परिधानों को पहनकर वहां की परंपरा को प्रस्तुत करने का काम किया. ये बच्चे लगभग एक महीने से इसकी तैयारी में लगे हुए थे.