वाराणसी: खनन माफिया हमेशा से ही सरकारी तंत्र पर भारी नजर आते हैं. हाल ही में हरियाणा में जिस तरह से खनन माफियाओं ने एक पुलिस अधिकारी की जान ली है इसके बाद हर स्टेट में खनन माफिया की एक्टिविटी को लेकर सवाल उठना लाजमी है. वाराणसी में भी हालात कुछ अच्छे नहीं है खुद खनन अधिकारी खुद पर खतरा महसूस होने की बात कह रहे हैं.
जानकारी देते जिला खनन अधिकारी पारिजात त्रिपाठी वाराणसी में अवैध खनन के काम में संलिप्त सिंडिकेट बेखौफ है. मंगलवार की रात मिट्टी खनन से जुड़े लोगों की आपसी प्रतिस्पर्धा में फायरिंग कर हत्या का प्रयास किया गया है. साथ ही अवैध खनन के काम में संलिप्त सिंडिकेट खनन विभाग के अफसरों और कर्मचारियों से भी सरेराह बदसलूकी करके जान से मारने की धमकी दे रहे है.
सिंडिकेट की धमकी और अभद्रता से चिंतित वाराणसी के जिला खनन अधिकारी पारिजात त्रिपाठी ने कहा कि हमारे साथ लाठी लेकर चलने वाले होमगार्ड सुरक्षा के लिए पर्याप्त नहीं हैं. हमें पुलिस के ट्रेंड दरोगा दिए जाएं, ताकि फील्ड में प्रभावी तरीके से कार्रवाई की जा सके.
इसे भी पढ़े-प्रदेश में खनन माफियाओं के खिलाफ कसा शिकंजा, हाजी इकबाल की कोठी भी होगी कुर्क
जिला खनन अधिकारी ने बताया कि, करोमा गांव में अवैध खनन होते दिखा तो हमने वाहनों को पकड़ लिया था. उसी दौरान जेसीबी का चालक उसे लेकर भागने लगा. हमारे एक कर्मचारी ने जेसीबी पर चढ़कर उसे रोकने की कोशिश की. इस पर वह उसे घसीटते हुए भागा. आगे जाकर जेसीबी बिजली के खंभे से टकरा गई तब जाकर हम उसे पकड़ पाए.
जिला खनन अधिकारी ने बताया कि, हम चितईपुर क्षेत्र में चेकिंग के लिए गए थे. उस दौरान 15 बाइक पर सवार लोग हमारा पीछा कर रहे थे. हमने एक जगह पर अपना वाहन रुकवाया और पैदल चलने लगे तो बाइक सवार लोग हड़बढ़ा गए. इस घटना के कुछ दिन पहले एक खनन माफिया ने हमारा हाथ पकड़ कर हमें खींचा था. हमारे साथ सुरक्षा के लिए सिर्फ होमगार्ड थे.
जिला खनन अधिकारी पारिजात त्रिपाठी ने कहा कि, फील्ड में होमगार्ड से काम नहीं चल पाएगा. हमें पिस्टल से लैस तेजतर्रार दरोगा मिलना चाहिए, ताकि, फील्ड में कार्रवाई के दौरान अवैध खनन से जुड़ा सिंडिकेट धमकी दे या अभद्रता करे तो उस पर प्रभावी तरीके से अंकुश लगाया जा सके. उन्होंने कहा कि करोमा गांव में जब हमसे अभद्रता हुई तो हमने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पुलिस भी पहुंची, लेकिन हमारे पास भी बंदूकधारी होने चाहिए, क्योंकि खनन माफिया गुंडई पर उतारू हैं और हमारे होमगार्ड्स के पास सुरक्षा के लिए सिर्फ लाठी है.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत