वाराणसी: जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सोमवार को राइफल क्लब सभागार में बर्ड फ्लू से संबंधित बैठक की. इस दौरान उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि सभी वेटरनरी ऑफिसर्स को फील्ड में भेजकर सैम्पलिंग की कार्रवाई तेजी से कराई जाए. उन्होंने सभी थानों पर सम्बंधित पशु चिकित्सा अधिकारियों का मोबाइल नंबर लिखवाने का निर्देश दिया.
जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
डीएम ने सड़क दुर्घटना आदि में घायल पशुओं को तुरंत नजदीकी गोशाला में पहुंचाने और मृत पशुओं को गोशाला से तत्काल हटवाने के निर्देश दिए. उन्होंने सभी गोशालाओं की जांच कराने और गायों की बीमारियों की जांच कराने का भी निर्देश सीवीओ को दिया. उन्होंने रेलवे ट्रैक के आसपास के गांवों के सभी आवारा पशुओं को शत प्रतिशत गोशाला में मंगलवार तक पहुंचाए जाने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ को ग्रामीण क्षेत्रों में और सभी ग्राम सचिवों को मुर्गा और मीट बेचने वाले दुकानदारों के साथ कल तक बैठक करके उनको जागरुक करने, साफ सफाई रखने और किसी प्रकार के पशु पक्षी के सामूहिक मृत्यु की सूचना तत्काल सम्बंधित थाने एवं पशु चिकित्सा अधिकारियों को देने का निर्देश दिया.