वाराणसी :वाराणसी जनपद के शातिर अपराधी झुन्ना पंडित को शुक्रवार को कासगंज जेल से लाकर वाराणसी की अदालत में पेश किया गया. विशेष न्यायाधीश (गैंगेस्टर कोर्ट) देवकांत शुक्ला की अदालत में उसकी पेशी हुई. आरोपी श्रीप्रकाश मिश्रा उर्फ झुन्ना पंडित का कैंट थाने के गैंगेस्टर एक्ट के एक मामले में न्यायिक रिमांड बनाया गया.
जेल अधीक्षक को कोर्ट ने दिए निर्देश :अदालत में आरोपी झुन्ना पंडित की ओर से उसके अधिवक्ता बंटी खान ने प्रार्थना पत्र दिया कि झुन्ना पंडित पिछले कुछ महीनों से कासगंज जेल में निरुद्ध है. जेल में रहने के दौरान उसके सीने में कई दिनों से असहनीय पीड़ा हो रही है, लेकिन जेल में उसका समुचित उपचार नहीं कराया जा रहा है, जबकि उसे इलाज की सख्त जरूरत है, ऐसा न होने पर उसके साथ कभी भी कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है. अदालत ने इस प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए जेल अधीक्षक को झुन्ना पंडित के समुचित उपचार की व्यवस्था जेल चिकित्सालय में कराए जाने का निर्देश दिया है. बता दें कि विगत दिनों मढ़वा के दिव्यांग पान विक्रेता दिलीप पटेल व उसके साथी की हत्या करने और उसके बाद एक चिकित्सक से रंगदारी के बाद झुन्ना पंडित का नाम सुर्खियों में आया था.