वाराणसी : जिले केलंका थाना क्षेत्र में कई साल पहले एक युवक की हत्या कर दी गई थी. मृतक के पिता मुकदमा लड़ रहे हैं. पैरवी करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है. मामले में अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने ट्वीट कर धमकी की कड़ी निंदा की है.
दरअसल, वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के मारुति नगर कॉलोनी के रहने वाले फूलचंद के बेटे शिवनारायण साहनी की 12 साल पहले हत्या कर दी गई थी. फूलचंद इस मामले में मुकदमा लड़ रहे हैं. मामले में 2021 में फूलचंद को धमकी दी गई थी. अमिताभ ठाकुर का कहना है कि उस समय तमाम हस्तक्षेप के बाद लंका थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. अब दोबारा 31 जनवरी 2023 को आरोपियों ने फूलचंद के घर में घुसकर उसे मुकदमा वापस न लेने पर जान के मारने की धमकी दी है. गवाही देने से राेकने के लिए भी दबाव बना रहे हैं.