वाराणसी:धर्म नगरी काशीमें होली का त्योहार सकुशल संपन्न करवाने के बाद वाराणसी कमिश्नरेट पुलिसकर्मियों ने चौक थाना परिसर में गुरुवार को जमकर होली खेली. यहां पुलिसकर्मियों और अफसरों ने एक दूसरे को रंगों से रंग दिया. इसी के साथ काशी में होली का त्योहार शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न हो गया.
थाना चौक परिसर में पुलिसकर्मियों को एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पाण्डेय ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. पुलिसकर्मियों ने रंग गुलाल के साथ परंपरागत गीतों पर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाए. वहीं, पुलिस कमिश्नर आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. यहां पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन, एडिशनल पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह व डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम, एडीसीपी ट्रैफिक दिनेश कुमार पुरी समेत अन्य अधिकारियों व पुलिसकर्मियों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया गया. वहीं पुलिसकर्मियों के द्वारा शहर में शांतिपूर्ण तरीके से होली के त्योहार को सम्पन्न करवाए जाने पर अधिकारियों ने प्रशंसा की. इस बार होली के त्योहार में वाराणसी कमिश्नरेट में पुलिस को कानून व्यवस्था को लेकर अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी.