वाराणसीः बनारस के कमिश्नरेट पुलिस के लिए बड़ी खुशखबरी है. 15 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री का 'मेडल फॉर एक्सीलेंस इन इंवेस्टीगेशन' कमिश्नरेट पुलिस को मिलने जा रहा है. इन्हें यह अवार्ड बीते साल जुलाई में नीट सॉल्वर गैंग पर किए गए कार्रवाई और विवेचना के लिए दिया जा रहा है. बनारस क्राइम रिकॉर्ड में 2021 की यह सबसे बड़ी घटना मानी गई थी, जिसकी विवेचना और कार्रवाई के कारण लाखों छात्रों का भविष्य सुरक्षित किया गया. इसी कार्रवाई के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा बनारस कमिश्नरेट पुलिस को यह अवार्ड मिलने जा रहा है.
गैंग अंतरजनपदीय स्तर पर करता था कामःपुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश अनुसार, यह अवार्ड नीट सॉल्वर गैंग को सफलतापूर्वक संपादित करने वाले विवेचक सूरज तिवारी को दिया जा रहा है. बता दें कि, बनारस के पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने ही इस गैंग के खुलासे के लिए सूरज तिवारी को विवेचक बनाया था. बीते साल जुलाई के महीने में नीट परीक्षाओं में सॉल्वर गैंग के इंट्री का खुलासा हुआ था. यह गैंग अंतरराज्यीय स्तर पर काम कर रहा था, जिसके अंतर्गत गैंग के सरगना निलेश उर्फ पीके सहित दर्जनों अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा गया था. जिनमें गैंग के सरगना से लेकर निचले स्तर के सदस्य सलाखों के पीछे हैं. इस पूरे केस में क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अंजनी पांडे ने इनकी गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण योगदान दिया था.