वाराणसी: बनारस रेल इंजन कारखाना खेलकूद संघ के तत्वाधान में दो दिवसीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2022–23 आयोजन हुआ. शुक्रवार को खेले गए प्रथम रोचक मुकाबले में वाराणसी ने जौनपुर को 57-24 के भारी अन्तर से मात दी. बालिका वर्ग में बरेका और वाराणसी के मध्य खेले गए मैच में वाराणसी की टीम 30-8 अंकों से और बालक वर्ग में बरेका और वाराणसी के मध्य खेले गए मैच में वाराणसी की टीम 37-13 अंकों से विजयी रही.
इस प्रकार बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए वाराणसी की टीम बालिका और बालक दोनों वर्गों ने चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया. बालिका वर्ग में बनारस रेल इंजन कारखाना और बालक वर्ग में जौनपुर की टीम उपविजेता रही.
दो दिवसीय अन्तर मंडलीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय किया. विजेता और उपविजेता टीम को मेडल पहनाकर खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई के साथ शुभकामनाएं दी. जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने कहा की इस प्रतियोगिता के माध्यम से रेल कर्मचारियों के बच्चों में आउट डोर खेल प्रति जागरूकता आएगी और आने वाले समय में यही खिलाड़ी निश्चित रूप से बरेका का नाम रौशन करेंगे.